उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद, 80 यात्री फंसे, 25 यात्री लामबगड़ में पैदल ही एक किलोमीटर चलकर पहुंचे बदरीनाथ

देहरादून । उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। इसके चलते रास्ता बंद हो गया है। वहीं, बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे करीब 80 यात्री भी रास्ता बंद होने से आगे नहीं बढ़ पाए। यात्री पांडुकेश्वर, लामबगड़ और गोविंदघाट में हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बृहस्पतिवार को हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला जा सका है। लामबगड़ में बारिश होने पर बार-बार हाईवे पर चट्टान से मलबा और बोल्डर आ रहे हैं। बुधवार रात को हुई बारिश से लगभग दो बजे रात लामबगड़ में हाईवे बंद हो गया। जिससे यातायात दिनभर ठप रहा। बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे करीब 80 यात्री लामबगड़ में रुके हुए हैं, जबकि करीब 25 यात्री एक किलोमीटर तक पैदल चलकर बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। लामबगड़ में हाईवे की स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। यहां चट्टान से कब बोल्डर छिटककर हाईवे पर आ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। गोविंद घाट के थाना प्रभारी बृज मोहन राणा का कहना है कि क्षेत्र में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही यातायात रोका हुआ है। हाईवे सुचारु होने पर वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share