ऋषिकेश में बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब, हुआ हंगामा, पुलिस ने जांच शुरू की, मेयर ने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
ऋषिकेश । रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब होने के सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने हंगामा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार देर रात आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के हाथ में रखी संविधान की पुस्तक कुछ शरारती तत्वों ने चोरी कर ली। इस मामले की भनक जब कुछ नागरिकों को मिली तो देर रात वह आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को शांत कराया। उसके बाद इस मामलें दीपक जाटव ने ऋषिकेश कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है।