प्रभारी सीआईयू रुड़की उप निरीक्षक रविंद्र कुमार और खेड़ा जट्ट गांव के प्रधान को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित, लाॅकडाउन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है कोरोना वॉरियर्स

हरिद्वार । वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज दिनांक 21 मई 2020 का पुलिस कोरोना वारियर्स चुना गया है। लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के नियंत्रण बचाव व प्रबंधन में प्रभारी सीआईयू रुड़की उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार द्वारा विश्व भर में में चल रहे कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में दिल्ली से आए तबलीगी जमात से संबंधित लोगों के सर्विलांस सिस्टम एवं टेक्निकल तरीके से ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई तथा जनपद बॉर्डर से आए हुए लगभग 5000 लोगों मैं से हरिद्वार जिले के 400 लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें होम कोरंनटाइन कराने में जनपद के समस्त थानाध्यक्षों से आपसी समन्वय बनाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया गया l
गौरव कुमार पुत्र रामपाल ग्राम प्रधान ग्राम खेड़ा जट्ट थाना मंगलौर द्वारा लाॅकडाउन के दौरान कॅरोना वायरस की रोकथाम व जन जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए ग्राम खेड़ा जट्ट उत्तर प्रदेश से लगा हुआ सीमावर्ती गांव है जिसमें उत्तर प्रदेश से कई कच्चे व पक्के रास्ते उत्तराखंड से मिलते हैं जहा से लगातार लोगो का आवागमन बना हुआ था। ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के नव जवानों को वोलेंटियर के तौर पर इक्कट्ठा कर पुलिस का पूर्ण सहयोग किया। पुलिस से मिलकर पूरे गांव की नाकेबंदी की गई जिससे लोगो का आवागमन रुका।इसके अतिरिक्त पूरे गाँव को अपने स्तर से सैनिटाइज किया। साथ ही चल रहे लाॅकडाउन के दौरान घटित अपराध के अनावरण में भी पुलिस की मदद कर अपराध खोलने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया l जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा प्रभारी सीआईयू रुड़की उप निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं गौरव कुमार पुत्र रामपाल ग्राम प्रधान ग्राम खेड़ा जट्ट थाना मंगलोर को कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share