भाजपा जिला सचिव अनामिका शर्मा की देखरेख में कराया जा रहा है सैनिटाइज का कार्य, शिवालिक नगर भाजपा मंडल की टीम घर घर को सैनिटाइज करने में जी-जान से जुटी

हरिद्वार । भाजपा जिला सचिव एवं शिवालिक भाजपा मंडल प्रभारी अनामिका शर्मा की देखरेख में शिवालिक नगर क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य चल रहा है। इस कार्य में भाजपा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए। ताकि कोई भी घर सैनिटाइज हुए बिना ना रहे इसके लिए हर गली मोहल्ले में सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिला सचिव एवं मंडल प्रभारी अनामिका शर्मा नागरिकों को जागरूक भी कर रही हैं। वह सभी को समझा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जाए मास्क जरूर पहना जाए और बहुत ही जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकला जाए। बाजार में भीड़ का हिस्सा कतई ना बना जाए। इस बीच उनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों की समस्या भी जानी जा रही है। जहां पर जरूरी है वहां पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के माध्यम से राशन की किट और तैयार खाने के पैकेट भिजवाए जा रहे। भाजपा जिला सचिव एवं प्रभारी मंडल शिवालिक नगर अनामिका शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता लगातार पूरे सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा के संचालन में बहुत ही अच्छे ढंग से राहत कार्य पूरे कराए गए । उन्होंने रानीपुर विधायक आदेश चौहान की तारीफ की और कहा है कि विधायक के नेतृत्व और मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा के संचालन में भाजपा पदाधिकारियों सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने सिडकुल क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को 1 दिन भी खाने की दिक्कत नहीं आने दी गई। सभी को आवश्यकतानुसार राशन की किट दी गई और जहां पर भी तैयार खाने की प्रकट की आवश्यकता थी वहां पर तैयार खाने के पैकेट दिए गए। रानीपुर में शिव धाम कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी आदि में सैनिटाइजिंग एवं मच्छर नाशक स्प्रे विधायक आदेश चौहान के निर्देशानुसार कराया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सेवा में तत्पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा उमेश पाठक, गौरव कपिल, ऋषभ शर्मा , सचिन सैनी, अशोक चौहान, शशि भूषण का योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share