उत्तराखंड में आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना संक्रमण जांच को लूट का करार दिया, आप जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी बोलीं, कोरोना संक्रमण के साथ-साथ डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा, सरकार गंभीर नहीं
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी हरिद्वार ज़ोन की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर त्रिवेंद्र सरकार पर उत्तराखंड आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना संकरण जांच को लूट करार देते हुए बताया कि श्रादो में बाहर से लोग अपने पित्रो का श्राद्ध ,कर्मकांड ,तर्पण एवम पिंडदान कराने हरिद्वार आते है एवं पित्रो की मोक्ष की कामना करते है। ऐसे समय मे त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना टेस्ट के नाम पर पीसीआर टुनेट एवम सीबीएनेएएटी जांच के नाम पर 850 ओर 2400 रुपये के टेस्ट अनिवार्य कर उनकी आस्था एवम समर्पण पर कुठाराघात करने का काम किया है। जहाँ एक तरफ पहले से ही ट्रेवल ,होटल, ढाबा संचालकों ,होटल व्यावसायियों पर आर्थिक संकट खड़ा है, ऐसे समय मे सरकार को उनके साथ खड़ा होना चाहिए था ऐसे विगट समय मे सरकार का ये कदम धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है । आम आदमी पार्टी त्रिवेंद्र सरकार से अपने आदेश पर पुर्नविचार करने की अपील करती है। और मांग करती है की सरकार पहले अपने प्रदेश में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए। आज कोरोना संक्रमण के साथ साथ डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है और सरकार उस पर ध्यान न देकर बाहर से आने वाले यात्रियों पर कोरोना टेक्स लगा रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।