उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, पार्टी नेता सैय्यद शादाब हुसैन रिज़वी ने कहा दिल्ली के बाद उत्तराखंड में बनाएगी आप पूर्ण बहुमत से सरकार
रुड़की । दिल्ली हज कमेटी के सदस्य व दिल्ली आम आदमी पार्टी नेता सैय्यद शादाब हुसैन रिज़वी ने कहा है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली के बाद उत्तराखंड में आप पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। क्योंकि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा व कांग्रेस दोनों को कई बार आज़माकर देख लिया है।दोनों दलों ने उत्तराखंड की जनता को धोखा दिया और उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और शहीदों के सपनो को धूमिल किया है।देहरादून जाते समय सैय्यद शादाब रिज़वी ने कहा कि इस बार मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में जनता का भारी समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है।उत्तराखंड वासियों को पता है कि उनका विकास केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड वासियों के लिए गढ़वाली,कुमायूंनी और जौनसारी भाषा के संवर्धन के लिए अकेडमी का गठन किया,साथ ही उत्तराखंड वासियों को हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व भी दिया।रिज़वी ने कहा कि देश की अनेक सरकारों ने केजरीवाल विकास मॉडल को अपना कर ये साबित कर दिया कि जनता की समस्याओं का किस प्रकार सीमित संसाधनों में विकास किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता की सबसे बड़ी समस्या पलायन व बेरोज़गारी है,जिसके केजरीवाल ने पूरी तरह रिसर्च करके मास्टर प्लान तैयार किया है,जो आज तक किसी सरकार ने नही किया।उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारी संख्या में उत्तराखंड के हर वर्ग के लोग पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति दिन आ रहे हैं।सैय्यद शादाब रिज़वी ने कहा कि दिल्ली विधान सभा सत्र के पश्चात मुख्यमंत्री केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड का दौरा करेंगे,इससे पूर्व उत्तराखंड में वे कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कर पार्टी से जुड़ने के अभियान का आरम्भ करेंगें।