दरगाह से दानपात्र चोरी, खाली करके जंगल में फेंका, जांच में जुटी पुलिस, चोरों की धरपकड़ के लिए टीम गठित, थानाध्यक्ष ने कहा जल्द कर दिया जाएगा घटना का खुलासा
कलियर । साबिर पाक की दरगाहों में दानपत्रों से चोरी की घटना घटित होना शायद अब आम हो चला है। चूंकि देर रात्रि फिर आए अज्ञात चोरों ने हजरत गरीब शाह साबरी की दरगाह में रखे हुए दानपात्रों (गुल्लक) को चोरी कर ले गए और ताला तोड़कर उसमें से रकम लेकर दानपत्र को जंगलों में फेंक गए। इस घटना के बाद से शातिर चोरो के निशाने पर अब दरगाह के दानपत्र भी हैं। क्योंकि पिछले माह भी दरगाह कार्यालय साबिर पाक से दरगाह कर्मियों द्वारा दिन दहाड़े सील तोड़कर लाखो रुपये चोरी कर लिये गए थे जिसमें पुलिस ने कुछ नगदी बरामद कर दो लोगो को जेल भेज दिया था, इस चोरीकांड की जांच कलियर थाना पुलिस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की अध्यक्षता में समिति कर रही है। लेकिन जाँच से पूर्व ही अज्ञात चोरों ने फिर गुल्लकों को चोरी कर प्रशासन के मुँह ओर करार तमांचा मारा है। कलियर थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि दानपात्र को चोरी करने वाले चोरो की धरपकड़ को टीम गठित कर दी गयी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एक बड़ा सवाल यह भो खड़ा हो रहा है कि इस तरह धार्मिक स्थल पर चोरों के हौंसले बुलंद होना दरगाह ओर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।