सड़क हादसे में मृत्यु हुई छात्रों को अ. मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के प्रति की संवेदना व्यक्त

रुड़की । शहर में दो छात्रों रक्षित दुआ व प्रणव गर्ग की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर अ. मानवाधिकार संगठन ब्यूरो (भारत) के प्रदेश प्रभारी एवं अधिवक्तागण आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया एवं दिवंगत बच्चों की आत्मा शांति हेतु तहसील क्षेत्र भगवान शिव मन्दिर में शोक सभा की ओर भगवान शिव से समस्त जननगरिकगणो ने प्रार्थना की कि दुर्घटनाग्रस्त मृतक बच्चों को अपने श्रीचरणों में जगह दे मोक्ष प्रदान करना एवं मृतक बच्चों के जाने से जो ज़ख्म परिवारजनों को प्राप्त हुआ है उन शोकसंतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दर्द को सहनशक्ति प्रदान करना शोकसभा में इस बात पर मंथन किया गया कि हम सब अपने बच्चों में संस्कार व संस्कृति का भाव पैदा करने का प्रयास करें एवं नाबालिग बच्चों को वाहन का प्रयोग करने पर रोक लगाए ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दे शोक सभा मे वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध शर्मा,हाजी नूरहसन,पूर्व अधिवक्ता बार एसोसिएशन रुड़की पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल एडवोकेट, अशोक कुमार, विनोद शर्मा,अभिनव,मोहकम सिंह,राजेन्द्र सिंह,सतीश कुमार, ज्ञानसिंह चौहान, अनूप सिंह,पवन त्यागी,सतेंद्र कुमार,नरेश कुमार नागियांन, सोनू गुज्जर,ब्रजेश सैनी, आश्मोहमद, मेघराज,पंकज जैन, कुलभूषण, ऋषिपाल बर्मन,सोनू सहगल,सुमित कुमार पाल आदि मौजिज नागरिको ने शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share