नगर निगम देहरादून द्वारा राजधानी को सैनिटाइज किया गया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम ने दिए थें निर्देश
देहरादून । प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र को शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन देहरादून नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज करना चाहता है। इसी क्रम में घंटाघर पर अग्निशमन की गाड़ियों समेत नगर निगम की तमाम गाड़ियां क्षेत्र को सैनिटाइज कर रही हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम देहरादून को इन दो दिन के भीतर पूरी तरह से सैनिटाइज करने का आदेश दिया है। इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को बंदी का ऐलान किया गया है। देहरादून के घंटाघर समेत पलटन बाजार, चकराता रोड, राजपुर रोड समेत तमाम अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम जारी है। देहरादून नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम हर सप्ताह दो दिन शनिवार और रविवार को किया जाएगा।