एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने उप निरीक्षक और एसपीओ को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया, उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक
हरिद्वार । एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ और एसपीओ अफजल मंगलौरी को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया है। लॉकडाउन के दौरान नारसन चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ लगन और सहकर्मियों के साथ टीम भावना से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लिए जागरूक किया। साथ ही वाहनों की चेकिंग, उनका रिकार्ड तैयार करने और व्यक्तियों के बारे में जानाकारी जुटाने में सहयोग किया गया। एसपीओ मोहल्ला सोत निवासी अफजल मंगलौरी ने लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके गृह जनपदों को भेजेने में पुलिस को सहयोग दिया।