प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, पौड़ी जिले के नवनियुक्त प्रभारी संजय गर्ग का किया गया स्वागत
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और इस दौरान पौड़ी जिले के नवनियुक्त प्रभारी का स्वागत व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा किया गया। रुड़की में आवास विकास स्थित व्यापारी नेता मनोज मित्तल के प्रतिष्ठान पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश द्वारा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजय गर्ग को पौड़ी जिले का जिला प्रभारी मनोनीत होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूल माला डालकर और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। संजय गर्ग ने कहा व्यापार मंडल ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि यह समय व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा कठिन समय है क्योंकि करोना जैसी महामारी कई साल बाद हमारे देश में आई है जिससे व्यापारियों का सारा व्यापार चौपट हो गया है बाजारों में ग्राहक नहीं है किसी वस्तु की ज्यादा डिमांड नहीं है व्यापारियों की दुकानें तो खुल गई हैं लेकिन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ग्राहक नहीं है आज सबसे बड़ी समस्या व्यापारी के आगे आर्थिक स्थिति की है जिसके लिए व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज की बार-बार मांग कर रहा है। जिला महामंत्री विश्वतोस सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारी हितों में लगातार कार्य कर रहा है प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हमेशा व्यापारी हित की बात करता है और इस कठिन समय में हम व्यापारियों के साथ हैं। पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज मित्तल ने कहा कि कई वर्षों से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों की बड़ी-बड़ी समस्याएं शासन प्रशासन द्वारा हल करवा चुका है। जिला सदस्यता प्रमुख राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में आर्थिक मंदी बहुत बुरी तरह से हावी है इस आर्थिक मंदी के बावजूद हमें अपना व्यापार आगे बढ़ाना होगा उसके लिए आपस में मंथन की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, दीपक मित्तल, प्रीतम सैनी, गोपाल गुप्ता, लोकेश गुप्ता, संजीव वर्मा, विशाल अग्रवाल, पदम गिरी, उपस्थित रहे।