राज्य व केंद्रीय वित्त आयोग के तहत भगवानपुर में होंगे डेढ़ करोड़ के विकास कार्य, ब्लॉक प्रमुख उषा अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
भगवानपुर । आर एन आई इंटर कालेज में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी को लाखों रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव सौंपे। कस्बे के आरएनआई कालेज सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख उषा अग्रवाल ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किए गए विकास कार्यों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पारित किया गया। जिसमें हैंडपंप, खड़ंजे व नालियां मुख्य रहे। खंड विकास अधिकारी एपी वैष्णव ने बताया कि राज्य वित्त आयोग व केंद्रीय वित्त आयोग के तहत डेढ़ करोड़ की धनराशि से पंचायतों के विकास कार्य कराए जाएंगे।