भाजपा नेता सुबोध राकेश ने खेडली गांव में राशन किट वितरित की, कहा भाजपा हर वर्ग के साथ, जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है केंद्र व प्रदेश सरकार
भगवानपुर । जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता सुबोध राकेश ने राशन किट वितरित करते हुए कहा कि भाजपा हर वर्ग के लोगों के साथ लेकर चल रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की तारीफ की और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है । सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है । आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार जन सहयोग से महत्वपूर्ण कदम उठा रही है । खेती-बाड़ी के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । इस मौके पर राजकुमार भंडारी, अमर पटेल, अनिल सैनी, चमन प्रधान, शौकीन, शमीम, श्रवण कुमार, मैनपाल, नीटू कुमार, इसम सिंह, संजीव कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार, बबलू आदि मौजूद रहे।