विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई भी क्षेत्र: आदेश चौहान, रानीपुर विधायक ने रावली महदूद गांव में किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
शिवालिक नगर । रानीपुर क्षेत्र के रावली महदूद गांव में रानीपुर विधायक आदेश चौहान सड़क का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान का ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में विकास से कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा। यही उनका प्रयास है। जनता उनके कार्यो से भली-भाति वाकिफ है। कहा कि रानीपुर विधानसभा का संपूर्ण विकास कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, मण्डल महामंत्री चमन चौहान, तरुण कुमार, मण्डल मीडिया प्रभारी शोभित चौहान, दीपक पेगवाल, विनीत चौहान, विपिन चौहान, मनोज पाल, धनवीर, तुषार गौड, संगीत, रजनीश कटारिया, सुखबीर, अमन, सोनू, कपिल, राजू, हिमांशु, विकास, सुमित, भानु प्रताप, मोनू, रामकुमार आदि मौजूद रहे।