विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर बनेगी कार्यकारिणी, भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता: कुलदीप कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी ने ली पदाधिकारियों की बैठक
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिद्वार जिले के नवनियुक्त प्रभारी कुलदीप कुमार जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने रानीपुर विधानसभा के तीनों मंडल की बैठक को संबोधित किया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी कि प्रत्येक विधानसभाओं में प्रदेश और केंद्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय हुए हैं। जिसमें आज हरिद्वार जनपद की पहली विधानसभा बैठक संपन्न हुई बैठक को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर कार्यकारणी बननी है। प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनना है। मंडल के पदाधिकारियों का कार्य विभाजन तय होना है प्रवासी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनकी सूची बनानी है वरिष्ठ लोगों की सूची बनानी है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करना है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया उन्होंने बताया कि आगामी 14 तारीख को भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीमान श्याम जाजू जी का भी हरिद्वार प्रवास का कार्यक्रम है जिसमें वे हरिद्वार विधानसभा एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे बैठक के संयोजक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी रानीपुर विधायक आदेश चौहान शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री विकास तिवारी आदेश सैनी मंडल अध्यक्ष बहादराबाद नागेंद्र राणा डॉ अमरीश शर्मा जिला मंत्री अनामिका शर्मा मंडल महामंत्री चमन चौहान आलोक चौहान लव शर्मा मोहित वर्मा विजय चौहान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।