भारत जल्द ही दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा: तरुण चुघ, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने खानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को किया संबोधित
रुड़की / लंढौरा । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने खानपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने छह साल में मोदी सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी देकर इसके प्रचार-प्रसार की अपील की। उन्होंने कहा कांग्रेस के समय में केंद्र से भेजे गए सौ रुपये में से गरीब के पास केवल 14 रुपये पहुंच रहे थे। अब सुदूर देहात के गरीब परिवारों तक सीधे सौ रुपये पहुंच रहे हैं। मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान हर तबके की मदद की। तीन करोड़ गरीबों के जनधन खातों में पांच-पांच सौ रुपये डाले। मजदूरों के खातों में भी पैसे भेजे। कहा कि मोदी सरकार ने देश में आंतरित सुरक्षा के साथ ही सीमाओं को भी सुरक्षित किया है। कश्मीर में आतंकवादी चुन-चुनकर मारे जा रहे हैं। वहां अब कोई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा रहा। उन्होंने दावा किया कि भारत जल्दी ही दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मोदी सरकार के कार्यों और योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। करीब आधे घंटे से भी अधिक के भाषण में वे केवल केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते रहे। रैली में मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, भगत सिंह, मनोज पंवार, दिनेश चौहान, राहुल गोयल, बबलू कश्यप, संदीप चौधरी, राजेश कुमार, बिजेंद्र सैनी, संदीप सैनी, अमरीश गोयल आदि मौजूद थे।