21 दिवसीय मां धारी देवी डोली यात्रा पहुंची हरिद्वार, ब्रह्मकुंड में कराया गया गंगा स्नान
हरिद्वार । 21 दिवसीय मां धारी देवी डोली यात्रा बुधवार तीसरे दिन सुबह हरिद्वार पहुंची। देवी के भक्तों ने देव डोली को देवस्नान कराया। मां धारी देवी के ढोल एवं निशाण को भी देव डोली के साथ स्नान कराया गया। मां धारी देवी के पस्वा सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल पर मां भगवती अवतरित हुईं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्नान करने के लिए देश भर से आये हुए सभी भक्तों ने मां धारी देवी का आर्शीवाद प्राप्त किया। मां धारी देवी की देवडोली दर्शन के साथ-साथ उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल -दमाऊ,डौंर- थाली से सीताम्बर सिंह पंवार जागरी द्वारा देवी जागर लगाए गए। इसमे अनेको भक्तो पर देवी देवता अवतरित हुए और मां धारी देवी के जय कारों के संग देवनगरी गुंजायमान हुई। जिसके बाद देव डोली नगर परिक्रमा करके अशोक नगर रुड़की के लिए रवाना हुई। इस दौरान मनोज उनियाल, दिगंम्बर प्रसाद, सुन्द्रियाल, आचार्य मधुसूदन जुयाल, राजदीप भट्ट, नितिन सेमवाल, मनोज धस्माना, जीतपाल सिंह, प्रदीप कुकरेती, कमला बमोला, हर्ष पति काला आदि थे।