ललित अध्यक्ष और सुनील बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव एसके मोगा के निर्देशन में संपन्न
हरिद्वार । हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को निर्विघ्न संपन्न हो गया। वार्षिक चुनाव में इस बार ललित सचदेवा अध्यक्ष और सुनील कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये। चुनाव का आयोजन चुनाव अधिकारी एसके मोगा के निर्देशन में संपन्न हुआ। बुधवार को हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का आयोजन होटल विनायक में किया गया। सुबह दस बजे शुरू हुई वोटिंग बारह बजे संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी एसके मोगा ने एक बजे तक मतगणना के कार्य को संपन्न कराया। अध्यक्ष पद पर ललित सचदेवा को 55 वोट जबकि विपक्षी बेगराज सिंह को 34 वोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार को 50 जबकि संदीप कुमार गुप्ता को 39 वोट, सचिव पद पर कांटे की टक्कर में विवेक कुमार धीमान को 45 जबकि नंद किशोर काला को 44, ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रियंक क्वात्रा को 45 एवं अभिषेक शर्मा को 43 तथा कोषाध्यक्ष पद पर राघव गुप्ता को 49 एवं सनोज कुमार को 39 वोट मिले। बार के 91 सदस्यों में से 89 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में जीतकर आये अधिवक्ताओं का फूल माला पहनाक साथी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। चुनाव सकुशल संपन्न होने पर चुनाव अधिकारी ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार जताया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित सचदेवा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि अधिवक्ताओं को राज्य कर, आयकर आदि विभाग में आने वाली समस्याओं का अविलंब निस्तारण करना है। वहीं पहली बार ज्वाइंट सेक्रेटरी बने सुनील कुमार ने स्वयं पर विश्वास जताकर जीत दिलाने पर अधिवक्ताओं का आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से बालेश भार्गव, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, नरेश बब्बर, विपिन कुमार, प्रवीण चौहान, जितेंद्र हंस, अनिल शर्मा, प्रबोध क्वात्रा, मानव शर्मा, अभय त्रिपाठी, तरुण राज, शैलेंद्र सिंह, धीरज चंदोक, नितिन कुमार, संजीव चौहान, संजीव अरोड़ा, नवप्रीत, मनोज दक्ष आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।