जेएनयू छात्रों पर पुलिस ज्यादती का आरोप लगाते हुए रैली निकाली, पूर्व विधायक बोले देश में तानाशाही चला रही है केंद्र सरकार
हरिद्वार । जेनयू में छात्रों पर पुलिस ज्यादती का आरोप लगाते हुए भगत सिंह विचार प्रसार समिति के कार्यकर्ताओं ने आर्यनगर चौक से चंद्राचार्य चौक तक रैली निकाली। रैली में भारी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। रैली में शामिल युवाओं ने केंद्र सरकार के संरक्षण में छात्रों पर पुलिस ज्यादती का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार देश में तानाशाही चला रही है। सरकार की नीतियों के विरोध में उठने वाली आवाजों को दबाया जा रहा है। अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर या सामान्य व्यक्ति जो भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है। उसे सरकार के इशारे पर प्रताड़ित किया जाता है। जेएनयू में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों को गुण्डों व पुलिस से पिटवाया गया। लेकिन छात्र शक्ति अब जाग चुकी है। सरकार ने यदि अपना रवैया नहीं बदला तो उसे विरोध सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुरली मनोहर व सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि केंद्र सरकार विरोध में उठने वाली आवाजों को दबा रही है। लगातार जनाधार खो रही भाजपानीत केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी जैसे कानून लागू कर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाए सरकार शिक्षा के मंदिरों को निशाना बना रही है। सरकार की इस नीति को कतई सहन नहीं किया जाएगा। रैली में अशोक शर्मा, नईम कुरैशी, इरफान अंसारी, वरूण बालियान, हाजी शहाबुद्दीन, अंकित चौहान, रवि बहादुर, सुहेल कुरैशी, राजेंद्र भारद्वाज, विजय प्रजापति, सुमित भाटिया, रवि बाबू शर्मा, राजेंद्र चुटेला, विक्की कोरी, नितिन कौशिक, कैलाश भट्ट, महावीर वशिष्ठ, अमन गर्ग राजीव भार्गव, हन्नी अग्रवाल, सुरेंद्र गिरी, बलराम गिरी कड़क, इदरीश, गुलजार, वकील, गजे सिंह, सतीश, जेपी सिंह, गौरव शर्मा, नीलम शर्मा, सोनू शर्मा, नितिन कश्यप, प्रदीप त्यागी, अशोक, सुभान कुरैशी, हाजी शेरू अंसारी, जुबेर आलम, शमीम भट्टी, सुनील कुमार, सिराजू अब्बासी, अनीस कुरैशी, तस्लीम कुरैशी, सोम त्यागी, अशोक गुप्ता, रिंकू शर्मा, सद्दीक गाड़ा, नितिन कुमार, आकाश भाटी, तुषार कपिल, नीटू कुमार, रोहित नेगी, भूपेंद्र वशिष्ठ, शमीम अहमद, तन्मय शर्मा, रईस अब्बासी, सुमित त्यागी, प्रदीप कुमार, रियाज, अंकित शर्मा, अज्जू, सगीर, छोटा, सचिन कुमार, दिव्यांशु अग्रवाल, नोमान अंसारी, बाबू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।