उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ साप्ताहिक बंदी को लेकर चर्चा की, साप्ताहिक बंदी का पालन न करने पर होनी कार्रवाई
भगवानपुर । एसडीएम ने कस्बे के व्यापारियों के साथ वार्ता कर साप्ताहिक बंदी को लेकर चर्चा की। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी होगी। इसका अनुपालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को कस्बा भगवानपुर में एसडीएम ने कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक कर कहा कि कोरोना महामारी के चलते सप्ताह में एक दिन नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से बन्द रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों से वार्ता के बाद सोमवार को कस्बे का बाजार पूर्ण रूप से बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सोमवार के दिन कस्बे के बाजार को सेनेटाइज भी कराया जाए।