सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु हरिद्वार में नहीं कर सकेंगे गंगा स्नान, जनपद की सभी सीमाएं पूर्णत: रहेंगी सील, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

हरिद्वार । कोविड—19 के मद्देनजर कांवड़ यात्रा रद्द किए जाने के बाद अब 19 और 20 जुलाई को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर भी श्रद्धालु यहां गंगास्नान नहीं कर सकेंगे। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने मंगलवार को यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान सोमवती अमावस्या पर जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील रखे जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को अमावस्या की पूर्वरात्रि से ही बंद कर दिया जाएगा तथा इस दौरान बाहरी राज्यों से आने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के यात्रियों या स्थानीय नागरिकों का इस दौरान गंगा घाटों पर स्नान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने प्रतिबंध को लागू किए जाने के संबंध में अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने तथा उसका सख्ती से पालन करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अमावस्या पर स्थानीय मंदिरों में पुजारियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन भी अनिवार्य रूप से करवाया जायेगा ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *