राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने राजेश सैनी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं राजेश सैनी, समाज के संभ्रांत लोगों ने दी बधाई
रुड़की । राष्ट्रीय सैनी सभा ने रुड़की निवासी राजेश सैनी को सभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सैनी समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। राजेश सैनी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि वह समाज की सेवा के लिए तत्पर होकर कार्य करेंगे और उनका उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और सामाजिक सद्भावना कायम करना रहेगा। उन्होंने कहा की मैं समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के लोगों ने राजेश सैनी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रवीण कुमार सैनी प्रधान मदन भूषण सैनी बृजेश सैनी अमित सैनी ने कहा है कि राजेश सैनी अनुभवी संगठन है और वह सैनी सभा को मजबूत करने में कामयाब होंगे।