जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पौधारोपण किया, कहा क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाएगा
रुड़की । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हरेला पर्व पर तेज्जूपुर और झबरेड़ा सहकारी समिति पर पौधारोपण किया है इस अवसर पर बाबूराम त्यागी ,जोगेंद्र सिंह डॉक्टर जोध सिंह वर्मा आदि काफी लोग मौजूद रहे।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने कहा है कि सभी सहकारी समितियों पर 1000 नीम के पौधे लगवाए जाएंगे। किसानों को रोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में हरियाली बढ़े इसके लिए सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं अब पौधारोपण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। प्रकृति हरी भरी रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रकृति को हरा-भरा रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपने खेत की मेड पर अधिक से अधिक पौधे रोपे बाग के नौर लगाएं। इससे किसान को दोहरा लाभ है। एक तो पौधा वृक्ष तैयार होने के बाद फल देगा और जरूरत की लकड़ी की पूर्ति करेगा। दूसरे जब खेत में पौधे होंगे तो निश्चित रूप से हरियाली बढ़ेगी और इससे आम व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।