पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन सौंपा, पीएम और सीएम के समक्ष कर्मचारियों की मांग की पैरवी की अपील
रुड़की । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संघ के पदाधिकारियों ने रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन देकर शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के समक्ष कर्मचारियों की मांग की पैरवी की अपील की। आज संघ पदाधिकारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा से भेंटकर ज्ञापन दिया तथा उनसे पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के समक्ष कर्मचारियों की पैरवी करने की मांग की है,जिस पर विधायक ने कर्मचारियों की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए विश्वास दिलाया कि वह अपने स्तर से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की पूरी पैरोंकारी करेंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने तत्काल प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन का समर्थन किया। आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संरक्षक भोपालसिंह सैनी,प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी,प्रदेश सलाहकार अविनाश शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, जिलामंत्री जितेंद्र पुंडीर, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सैनी, जिला कोषाध्यक्ष मैनपालसिंह गुर्जर, सुषमा बालियान, मोहिनी आदि उपस्थित रहे।