स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति के करीब रहना बेहद जरूरी, सभी को करना चाहिए पौधारोपण: विकास तिवारी, हरेला पर्व पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने जिले भर में पौधारोपण किया
हरिद्वार । आज हरेला पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं ने जिले भर में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जिसमें हरिद्वार नगर में बिल्केश्वर कॉलोनी पार्क और लालताराओ पार्क में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी ,महामंत्री तरुण नय्यर ,पार्षद विनीत जोली, अनिरुद्ध भाटी ,राहुल शर्मा चंद्रकांत पांडे ,अजीत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति के करीब रहना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा है कि यदि प्रकृति हरी भरी रहेगी तो निश्चित रूप से आम व्यक्ति भी पूरी तरह स्वस्थ रहेगा उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की। भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने पूरे जिले में पौधारोपण किया है। हरिद्वार और रुड़की शहर के अलावा रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिक नगर ,हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर ,खानपुर भगवानपुर ज्वालापुर, पिरान कलियर मंगलौर आदि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें भाजपा कार्यकतार्ओं के द्वारा एक ही दिन में हजारों पौधे रोपे गए। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा है कि पौधारोपण करने के साथ ही भाजपा कार्यकतार्ओं ने पौधे की देखभाल करने का संकल्प भी लिया है।