खुशहाली के लिए पौधारोपण जरूरी: सुभाष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण
रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आज हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि सभी की खुशहाली के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के द्वारा पौधारोपण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कराई गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के आह्वान पर आज पूरे जिले में पौधा रोपण किया गया है । जिले भर के पंचायत प्रतिनिधियों ने जगह-जगह पौधारोपण किया। सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया ।उन्होंने कहा कि पौधरोपण के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। यह व्यक्ति के लिए भी काफी फायदेमंद है। यदि पौधारोपण इसी तरह से निरंतर जारी रहा तो निश्चित रूप से हरियाली बढ़ेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अभियान के तौर पर पौधारोपण कराया जाएगा जैसे ही बारिश तेज होगी तो इसी के साथ साथ सभी क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान भी तेज करा दिया जाएगा। पूरे जिले में बड़ी संख्या में पौधे रोपे जाएंगे। जिसमें फलदार पौधे भी होंगे। औषधि के पौधे भी लगाए जाएंगे। इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा जागरूक को लोगों से बातचीत की जाएगी प्रकृति मित्रों को साथ लेकर जिले में हरियाली बढ़ाने का अभियान तेज किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य सुखमेन्द्र वाल्मीकि, बिजेद्र चौधरी,राजन गोयल,गौरव त्यागी, सागर गोयल,राजकमल पुंडीर, राकेश कुमार ,नरेश कुमार तेरी सिंह आदि काफी लोग मौजूद रहे।