उत्तराखंड में फिर से शनिवार और रविवार को लगेगा लॉकडाउन, आज शाम जारी होगी गाइडलाइन

देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर से सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं। आज शाम लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की जाएगी। उत्तराखंड में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों के 199 मामले आने के बाद प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में शनिवार और रविवार को सरकार पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इतना नहीं राज्य की सीमाओं को भी सील किया जा सकता है। हरिद्वार के लक्सर में सेठपुर गांव के एक 35 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। युवक एक माह पहले अपने पिता के इलाज के लिए दिल्ली से अपने गांव वापस आया था। युवक को परेशानी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था। स्वस्थ्य विभाग ने रात में ही गांव पहुचकर मरीज को हरिद्वार आइसोलेट कर दिया है। सेठपुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसके पिता की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही है। वह पिता का इलाज कराने के लिए एक महीने पहले घर आया था। 14 दिन तक अपने घर पर क्वारंटीन भी रहा। इसके बाद वह अपने पिता को ऑपरेशन कराने देहरादून के एक अस्पताल लेकर चला गया। पिता का ऑपरेशन कराने के बाद वापस आने पर युवक को गले में परेशानी हुई। इसके बाद उसने सीएचसी लक्सर में डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उसका 13 जुलाई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट में युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हुई। सीएचसी के डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि रिपोर्ट आने पर स्वस्थ्य विभाग की टीम ने युवक को रात में ही हरिद्वार ले जाकर आइसोलेट कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही उसके परिजनों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके निकट के संपर्क में रहे लोगों की भी पहचान की जा रही है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि संक्रमित युवक के घर के आसपास रहने वाले तीन परिवारों के 25 लोगों को आइसोलेट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share