कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी रखें, युवा नेता अमित कुमार सैनी ने कहा कोरोना की इस जंग में सभी को संकल्प के साथ नियमों का पालन करना होगा, तभी इस जंग को जीता जा सकता है

रुड़की । देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित कुमार सैनी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करें। उन्होंने कहा कि इसलिए इस विषम परिस्थिति में घर में ही रहें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ धोएं, बाहर से अगर घर आते हैं तो कपड़ा को डिटॉल व सर्फ में डूबा कर साफ करें। तथा स्नान करने के उपरांत ही घर के भीतर प्रवेश करें। बाजार से लाने वाली सब्जियों को आठ- नौ घंटे बाहर ही रखें। उसके बाद गर्म पानी से उसे धोएं इसके बाद ही इसका उपयोग करें। शरीर को रोग मुक्त बनाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर विटामिन सी का सेवन करें। इसके लिए क्लोरोक्वीन लेने से भी लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वायरल बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिए अबतक कोई दवा उपलब्ध नहीं है। इस रोग की रोकथाम टीका आने पर ही संभव है। हालांकि भारत में कोरोना मरीज के ठीक होने की रफ्तार बेहतर है। लॉक डाउन के बाद से स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। कोरोना की इस जंग में सभी को संकल्प के साथ नियमों का पालन करना होगा, तभी इस जंग को जीता जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share