सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम का औचक निरीक्षण किया, विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हरिद्वार । सहकारिता समेत उच्च शिक्षा और दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये। बृहस्पतिवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम में गोदाम के साथ कार्यालय और कर्मचारी आवास निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे द्वारा राज्य के भंडारण गृह निगमों का जीर्णोद्धार कराया गया। भंडारण गृह के माध्यम से लॉकडाउन में बेहतर काम किया गया। भंडारण गृह के काफी अच्छी तरीके से संचालन के लिए निकाली गई कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जमालपुर स्थित इफको के गोदाम का भी निरीक्षण किया। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भंडार गृह के संचालन को बेहतर बनाने के लिए नियुक्तियां भी निकाली गई है। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो हजार करोड़ का सहकारी बैंकों के जरिये किये जाने वाले वितरण में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने (एफपीओ) उत्पादक संगठन का गठन शीघ्र करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को एफपीओ का लाभ जल्द से जल्द देना सुनिश्चित कर दिया जाए। इस अवसर पर उप निबंधक एवं भंडारण के एमडी मान सिंह सैनी, एडीओ अमित सैनी, विनय सैनी, भंडारण निगम प्रभारी राकेश कुमार ने मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा नेता विकास तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *