राज्य में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से की अपील, बोले कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही

देहरादून । राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को देख हालात दिन प्रतिदिन बेकाबू हो रहे हैं लिहाजा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में प्रदेशवासियों से पूर्ण सहयोग की अपील की है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपील जारी की है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। यह लड़ाई लम्बी है। आप सभी के सहयोग से ही इसमें जीत हासिल की जा सकती है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही है। हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की सख्त से सख्त जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क या फेसकवर का सही से प्रयोग करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को समय-समय पर धोएं व उन्हें सैनिटाइज करें। नाक, मुंह और आंखों को बिल्कुल न छुएं। इम्यूनिटी बढाने वाले पदार्थों का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें। अगर हम इन साधारण सी परंतु बहुत महत्वपूर्ण बातों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे तो निश्चितरूप से हम मिलकर कोरोना वायरस को मात दे सकेंगे। मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि बिल्कुल भी लापरवाही न करें। हमारी जरा सी भी चूक हमारे साथ-साथ हमारे परिवारजनों, मित्रों, पड़ोसियों और समाज के लिये बेहद नुकसानदायक हो सकती है।आइये, हम सभी एक जिम्मेवार नागरिक बनें तथा इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *