घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
लक्सर । कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर घर लौट रहे एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक को गोली मारने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के ओसपुर गांव निवासी ओम सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।बताया गया कि गुरूवार की रात को करीब 9 बजे वह बाइक से सुल्तानपुर होते हुए अपने गांव ओसपुर वापस लौट रहे थे। इस दौरान जब वह गांव के समीप पहुंचे तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने पर वह वहीं गिर गए। थोडी देर में वहां से गुजरे किसी ग्रामीण की नजर उन पर पडी तो उसने उनके स्वजनों को जानकारी दी। स्वजन व अन्य ग्रामीण मौके पर आ गए। गंभीर अवस्था में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपार परमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। वहीं पुलिस मामले को प्रोपर्टी के विवाद की रंजिश से जोडकर भी देख रही है।