लक्सर-रुड़की मार्ग निर्माण को सीआरएफ से 6629.17 लाख का बजट स्वीकृत, विधायक ने परिवहन मंत्री और शिक्षामंत्री का जताया आभार
लक्सर । लंबे अरसे से लक्सर – रूडकी मार्ग निर्माण की आस लगा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से लक्सर – रूडकी मार्ग निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सडक निर्माण व चौडीकरण के लिए 6629.17 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा भोगपुर – रायसी मार्ग पर टू लेन सडक निर्माण कार्य के लिए 5066.55 करोड रूपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। लंबे अरसे से बदहाल पडे लक्सर रूडकी मार्ग निर्माण की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से करते चले आ रहें हैं। पूर्व में केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से से मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृति के साथ ही बजट भी जारी किया गया था। लेकिन तकनीकि कारणों से मार्ग का निर्माण आरंभ नहीं हो सका। लेकिन लक्सर रूडकी मार्ग का निर्माण अब शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया उनके अनुरोध पर केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रूडकी – लक्सर – बालावाली मार्ग पर सडक निर्माण, चौडीकरण कार्य के लिए 6629.17 लाख व भोगपुर – रायसी मार्ग पर टू लेन सडक निर्माण कार्य के लिए 5066.55 करोड रूपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने शीघ्र कार्य आरंभ होने की उम्मीद जताई। लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि दोनों मार्ग निर्माण से जनपद के लाखों लोगों को अवागमन के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। वह स्वयं इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री निशंक व गडकरी का आभार जताया।