बोर्ड में प्रस्तावित 81 निविदाओं में तीस निविदाओं पर पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाले गए, मेयर गौरव गोयल बोले गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रुड़की । बोर्ड में प्रस्तावित 81 निविदाओं में से आगे की तीस निविदाओं पर पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाले गए। निर्माण कार्य की 81 निविदाओं में से 1 से 30 तक की निविदाएं कल खोली गई थी,जिस क्रम में आगे की 31 से 60 तक की 30 निविदाएं आज ठेकेदारों द्वारा डाली गई व टेंडर कमेटी के समक्ष खोली गई। यह प्रक्रिया खुली बोली के रूप में की गई जिसमें न्यूनतम बोली वाले ठेकेदार को कार्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। टेंडर कमेटी में मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अकाउंटेंट शेखर शर्मा,अकाउंटेंट गिरधर गोपाल, सिविल जेई जगदीश प्यारेलाल, पीडब्ल्यूडी एटीओ राजेश चौहान, निर्माण लिपिक मो.कय्यूम उपस्थित रहे। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिए जाएंगे व कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।इस मौके पर सभी ठेकेदार मौजूद रहे।