लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीन दबोचे, कनखल पुलिस ने लूट की योजना बना रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया
हरिद्वार । कनखल पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट कार, चाकू, नकाब तथा दो नंबर प्लेट बरामद हुई है। थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग लूट की किसी वारदात को अंजाम देने आए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जगजीतपुर स्थित चंद्राचार्य अर्पाटमेंट में लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अतीश मिश्रा पुत्र चन्द्रशेखर मिश्रा निवासी ग्राम ओसा थाना कोधियारा मुरादाबाद उप्र., संजय कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी रामगंगा विहार थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उप्र. तथा विजय पुत्र वीरू निवासी टिबड़ी थाना रानीपुर हरिद्वार बताए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिन के समय बंद मकान या अपार्टमेंट में रेकी करते हैं। उसके बाद मौका लगते ही घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल पंकज देवली, रविन्द्र तोमर, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।