नायब तहसीलदार सहित तीन कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई, तहसीलदार ने कहा सराहनीय रहा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कार्यकाल
रुड़की । तहसील परिसर स्थित लेखपाल सभागार में कर्मचारियों की ओर से एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों नायब तहसीलदार राजेश त्यागी, तहसीलदार के आरसी बाबू मीर सिंह एवं लेखपाल रमेश चंद को महिला तहसीलदार सुनैना राणा एवं अन्य तहसील कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी। इस दौरान तहसीलदार सुनैना राणा सहित तमाम वक्ताओं ने तीनों ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल को सराहनीय बताया । लेखपाल सुभाष जैमिनी के संचालन एवं तहसीलदार सुनैना राणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी, नाजिर अनिल कुमार, पेशकार सुनील कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मरवा, आलोक खरे, कानूनगो जय सिंह, लेखपाल, धर्मेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।