आज हम आजाद इसलिए हैं क्योंकि इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए: नवीन कुमार जैन, जयंती पर याद किए शहीद मेजर दुर्गा मल्ल
रुड़की । नगर स्थापित स्थित शहीद मेजर दुर्गमल्ल की प्रतिमा पर शहीद की 107वी जयंती वर्ष पर नवीन कुमार जैन एडवोकेट भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो पुष्पमाला अर्पित कर शहीद दुर्गमल्ल को कोटि कोटि प्रणाम कर नमनपूर्ण श्रध्जंलि दी। जैन ने कहा कि देश की आजादी गोरखा समाज के प्रथम आज़ाद हिंद फौज शहीद मेजर दुर्गमल्ल की सहादत देश की आज़ादी के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। जिस बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा हम गोरखा समाज का भारत माता के प्रति जो राष्ट्रभक्ति का जज्बा है। वह सदा अनुकरणीय रहेगा इस जयंती वर्ष पर पुष्प अर्पित करने उपरांत जैन ने नगर के गोरखा समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह आदि पदाधिकारीगणों व समस्त गोरखा समाज को शहीद दुर्गमल्ल के जयंती वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम राष्ट्र प्रेमी गोरखा समाज प्रत्येक समस्या निराकरण सेवा हेतु पूर्णतया त्तपर है व रहेंगे एवं पूर्व में गोरखा समाज द्वारा की मांग शहीद दुर्गमल्ल शहीदी स्थल पर पूर्ण सौंदर्यकरण कार्य उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व में सम्पन्न होगा क्योकि हम इस कार्य हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। इससे पूर्व रुड़की विधायक माननीय प्रदीप बत्रा द्वारा शहीदी स्थल पर समस्त कार्य सम्पन्न कराए गए थे।