ऋषिकुल आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी जारी रहेगा प्रदर्शन
हरिद्वार । ऋषिकुल आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा जबतक उनकी लंबित मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि लंबित मांगों के निस्तारण के लिए कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारी नेता,दिनेश लखेड़ा ने मांग की है कि लंबित मांगों का जल्द निस्तारण किया जाए।