बेटियां ही देश और परिवार का भविष्य, लोहड़ी मिलन के साथ बेटी बचाओ का संकल्प
रुड़की । साकेत स्थित हरमिलाप भवन में हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति की ओर से लोहड़ी मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें पंजाबी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति की ओर से लोहड़ी मिलन समारोह उन नवजात बेटियों को समर्पित किया गया। जिनकी यह पहली लोहड़ी है। इस दौरान नवजात बेटियों को उनके माता-पिता के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। पंजाबी गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में हर कोई जमकर थिरका। लोहड़ी पूजन कर सबने रेवड़ी, मूंगफली और पंजाबी भोजन का स्वाद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, एवं मनीषा बत्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा नवजात बेटियों उपहार भेंट किए और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने समिति पदाधिकारियों एवं समाज के बुजुर्गों के साथ मिलकर लोहड़ी प्रज्वलित की। उन्होंने कहा कि यह पर्व बेटियों को समर्पित है। बेटियां ही देश और परिवार का भविष्य हैं। बेटियां बेटों से कम नहीं है। इस अवसर पर सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, गगन आहुजा, विनोद कुमार सचदेवा, हेमन्त अरोड़ा ,प्रतीक अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, माधुरी राठी आदि मौजुद रहे।