जीवन को बचाने के लिए जल और वन को बचाना बहुत आवश्यक: गौरव गोयल, पर्यावरण दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज में मेयर ने किया पौधारोपण
रुड़की । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा महामंडलेश्वर साध्वी मैत्री यति ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां शासन-प्रशासन पुलिस संत समाज एवं व्यापारी वर्ग का जनसेवा के रूप में लोगों को भरपूर सहयोग मिला,वहीं पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज विद्यालय में वृक्षारोपण करा कर संस्था के लिए स्कूल प्राचार्य का सहयोग भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संतुलन को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक सुरक्षा रोपण का किया जाना बहुत आवश्यक है।समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।अतिथियों द्वारा कोरोना योद्धाओं एवं पर्यावरण हित के लिए कार्य करने वाले अनेक लोगों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजपूत द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार त्यागी ने भी समिति के कार्यों की सराहना की तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार किए जा रहे उनके प्रयासों की प्रशंसा भी की।इस मौके पर पार्षद हेमा बिष्ट,संरक्षक स्वर्ण लता मिश्रा,कैप्टन डीपी सिंह, अरविंद चौहान,जगदीश बहुगुणा,श्रीमती राखी चंद्रा, प्रभाकर पंत,प्रकाश चंद्र पंत,अनुज शर्मा,सुरेश बिरला,योगेश गोयल,पंकज वर्मा,केडी जोशी,मनीष पंत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।