पर्यावरण की शुद्धता से ही मानव जीवन सुरक्षित: अशोक बेरी, नगर निगम स्थित हर्बल पार्क का हुआ उद्घाटन

रुड़की । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के केंद्रीय पदाधिकारी अशोक बेरी ने मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि पर्यावरण की शुद्धता से ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है।पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि प्रकृति के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें। उक्त बातें संघ के केंद्रीय पदाधिकारी अशोक बेरी ने नगर निगम स्थित हर्बल पार्क के उद्घाटन अवसर पर फीता काटने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाए रखना है तो हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इसके साथ छेड़छाड़ ना करें तथा इसकी सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हमें पर्यावरण के महत्व को समझना होगा तथा हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि नगर निगम रुड़की में खाली पड़ी भूमि को हर्बल गार्डन का रूप दिया गया है,जिसमें इक्यावन प्रकार के जड़ी-बूटी एवं कीमती पौधे रोपित किए गए हैं।इस हर्बल गार्डन से आने वाले समय में नगरवासियों को शुद्ध वातावरण एवं विभिन्न प्रकार की बहुमूल्य औषधियों का लाभ प्राप्त होगी।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह,सुनील साहनी,सौरभ गुप्ता,जुनैद गौड,अमित कुमार,मनसा नेगी,मृदुल कुमार,ब्रांड अंबेसडर बाईके चौधरी व अंजुम गौड, विकास कुमार,सेठपाल,नीतू सिंह,आरिफ,सुंदरलाल, अनूप शर्मा,अनुराग कौशिक,आलोक सैनी, मनोज कश्यप,मनोज जैन,अर्पित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share