चुड़ियाला में पकड़ी नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री, भगवानपुर क्षेत्र में पहले भी पकड़ी जा चुकी है नकली दवा की फैक्ट्री
भगवानपुर । ड्रग एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने चूड़ियाला में एक घर में छापा मारकर दवा बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री पकड़ी। मौके से करीब पचास हजार गोलियां बरामद की गई है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री और नशीली दवा बनाने को लेकर शिकायतें पहले भी आती रही हैं। ड्रग और औषधि नियंत्रण विभाग को शिकायत मिली थी कि भगवानपुर के चूड़ियाला में एक घर में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल से फैक्ट्री चल रही थी। शिकायत के बाद ड्रग एवं औषधि नियंत्रण इंस्पेक्टर हरिद्वार मानवेंद्र राणा, इसी विभाग में दिल्ली से आए एचडी शर्मा के नेतृत्व में टीम पहुंची। मौके से दवा बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि संचालक फैक्ट्री संचालन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसलिए यह नकली फैक्ट्री है। बताया कि फैक्ट्री में एंटीबायोटिक, कैल्शियम, घबराहट में प्रयोग होने वाली दवाएं बन रही थी। मौके पर दवा बनाने के उकरण भी मिले। करीब पचास हजार गोलियां बरामद की गई। इन्हें तीस बॉक्सों में टीम ने बंद किया। उपकरणों को सील करने की तैयारी की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है। दवा की सप्लाई कहां-कहां होती थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ जगहों पर नकली दवाइयां बनाने की शिकायत मिली है। वहां भी कार्रवाई की जा रही है। बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में पहले भी इस तरह की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। कई बार बाहरी राज्यों की पुलिस और औषधि विभाग की टीम आकर कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद भी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी वह भाजपा नेता से जुड़ा है। भाजपा नेता का कहना है कि यह उनके रिश्तेदारों का घर है। जिसे करीब डेढ़ साल पहले किराये पर दिया गया था। बताया कि रिश्तेदारों ने इसे किराये पर दिया था। उन्हें फैक्ट्री संचालन की जानकारी नहीं है।