मेलाधिकारी दीपक रावत ने भूमिगत विद्युत लाइन के कार्यों की समीक्षा की, कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
हरिद्वार । मेला सभागार में मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा भूमिगत विद्युत लाइन के कार्यों की समीक्षा की गई तथा विभाग को अपने कार्यों में तेज़ी लाने के लिए निर्देशित किया गया। मेलाधिकारी द्वारा विभाग को कार्यरत कर्मचारियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों एवं इंजीनियरों की संख्या बढ़ाने तथा हर हाल में माह जून 2020 तक समस्त कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।भूमिगत विद्युत् योजना IPDS के अधीक्षण अभियंता जो देहरादून से मॉनिटरिंग करते हैं उन को मेलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा की वह हरिद्वार में रहकर ही इसकी मोनिटरिंग करें तथा इन कुम्भ कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा हरकीपोड़ी क्षेत्र के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने एवं हरकीपोड़ी क्षेत्र के समस्त भूमिगत विद्युत लाइन के कार्यों को 15 अप्रैल 2020 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक मेंश्री गंगा सभा के महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ, एम् एल टम्टा अधीक्षण अभियंता IPDS , अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती, आर के पांडे ,अंकित जैन स,प्रदीप भट्टाचर्य महप्रबन्धक अनीश शर्मा ,सहायक अभियंता अनंत सैनी,महेश शर्मा ओ एस डी मेला सहित अधिकारी मौजूद रहे।