गन्ने का भुगतान न होने पर किसानों ने जमकर काटा हंगामा, दी चेतावनी, सोमवार तक समस्या का हल नहीं हुआ तो करेंगे गन्ना समिति सचिव का घेराव
रुड़की । गन्ने का भुगतान न होने और चीनी मिलों की ओर से क्रय केंद्र स्थापित न करने के विरोध में किसानों ने जमकर हंगामा काटा। कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव के नेतृत्व में किसानों ने जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव विकास त्यागी के नेतृत्व में किसान गन्ना समिति इकबालपुर के कार्यालय पर पहुंचे। किसानों ने इकबालपुर गन्ना समिति के कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का दो साल का करोड़ों रुपये बकाया है, लेकिन गन्ना विभाग भुगतान दिलाने में नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी जगह गन्ना खरीद केंद्र तक नहीं लग पाएं हैं। गन्ने की कटाई कर गेहूं की बुआई तक नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से गन्ने का भुगतान तक नहीं किया गया है। किसानों न चेताया कि सोमवार तक उनकी समस्या का हल हीं किया गया तो गन्ना समिति सचिव का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सहकारी समिति के चेयरमैन दुष्यंत त्यागी, प्रवीण कुमार, विकास, अजरार अहमद, विक्रांत पुंडीर, सुनील, संदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह, टिल्लू, श्याम सिंह, सतपाल, सुनील, सुलेखचंद आदि मौजूद रहे।