कोरोना वायरस के कहर से मुक्ति एवं पर्यावरण शुद्धता के लिए किया गया हवन, महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला समिति रुड़की की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन
रुड़की । महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला समिति रुड़की की ओर से आज प्रातः आजाद नगर चौक स्थित सैनी धर्मशाला में विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस जैसी महामारी के कहर से मुक्ति व पर्यावरण शुद्धता के लिए हवन यज्ञ का आयोजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। समिति संरक्षक शिक्षाविद् रतिराम शास्त्री की प्रेरणा से पंडित मदन पाल शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराए हवन यज्ञ के आयोजन में पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, समिति अध्यक्ष समय सिंह सैनी, शिक्षाविद डॉ श्याम सिंह नागियान, शिक्षक नेता भोपाल सिंह सैनी, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, आर्य समाज नेता हर पाल आर्य, साहित्यकार एस के सैनी, डॉ जयचंद आर्य, प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, प्रधानाचार्य करण पाल सैनी, जयपाल सिंह सूर्य, डॉ चेतन दास सैनी, चंद्रभान सैनी एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद सैनी, भाजपा नेत्री श्रीमती मिथिलेश सैनी, श्रीमती उमा आर्य, डॉ अंकुर सैनी, आदेश सैनी, कंवरपाल सैनी, राजेंद्र सैनी, विजयपाल सैनी, डॉ रामसुभग सैनी, नरेंद्र सैनी, सुरेश चंद सैनी, सौसिंह सैनी,ताराचंद सैनी, विजयपाल सैनी, धनीराम सैनी, योगेश सैनी, उज्जवल सैनी, शौर्य सैनी आदि ने आहुति देकर ईश्वर से महामारी से मुक्ति के लिए सामूहिक प्रार्थना की । अंत में समिति अध्यक्ष समय सिंह सैनी ने उपस्थित गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।