कोरोना वायरस पर मेयर गौरव गोयल ने शहरवासियों से की अपील, कहा यह एक महामारी, लोग बरतें सावधानी, साफ सफाई को रखें विशेष ध्यान
रुड़की । पूरा विश्व आज जहां खतरनाक कोरेना बीमारी के खतरे से जूझ रहा है वहीं भारत देश में भी संक्रमित रोगियों का पता चला है। आईआईटी रुड़की में भी एक व्यक्ति का कोरेना से संक्रमित होने का पता चला है,जिससे स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।मेयर गौरव गोयल ने नगर की साफ-सफाई तथा कचरे आदि से दुर्गंध रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आदेशित किया है तथा नगर की जनता से भी अपील की है कि इस बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं अपने आसपास फैली गंदगी के प्रति लापरवाह ना रहें। उन्होंने कहा कि गंदगी से बचाव ही इसका उपाय है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें तथा अपने आसपास गंदगी ना जमा होने दें।