कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत, सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित जानकारी लिखे पोस्टर को जारी किया
सहारनपुर । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अखिलेश सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित जानकारी लिखे पोस्टर को जारी किया। तत्पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधानों, स्कूलों संचालकों से वार्ता कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव-गांव और गली-गली में पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिन पर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी लिखी हुई है। नागरिकों को बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। इसके साथ ही दिन में कम से कम पांच बार हाथ धोएं और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे। डीएम ने कहा कि मास्क और सेनीटाइजर को दुकानदार अत्यधिक दाम न बेचें और इनका स्टॉक न करें, इसको लेकर भी चेकिंग की जा रही है, जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही हैं, उन्हें छोड़कर बाकी स्कूलों को बंद रखने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है। अगर किसी में कोरोना जैसे लक्षण मिले तो वह तुरंत अपनी जांच कराएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, सीएमओ बीएस सोढ़ी आदि मौजूद रहे।