जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहली बार पहुंचा कोई भाजपा नेता, पूर्व में भाजपा नेता प्रशासक तो नियुक्त हुए ,लेकिन निर्वाचित नहीं हुए

रुड़की । जिला पंचायत के इतिहास में कोई भाजपा नेता पहली बार अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचा है। यह अलग बात है कि सुभाष वर्मा को सभी पार्टियों के जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिला। बता दें कि पूर्व में भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर प्रशासक तो नियुक्त हुए हैं। लेकिन सुभाष वर्मा पहले ऐसे भाजपा नेता है जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वैसे उन्हें सभी सदस्यों ने अपना करीबी मानकर समर्थन किया है। उन्होंने भी सभी को भरोसा दिया है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। सुभाष वर्मा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें तमाम नेताओं और कार्यकतार्ओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ,भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी अजीत सिंह, दीपक सालार प्रधान मदन भूषण सैनी ,जय भगवान सैनी, श्यामवीर सिंह सैनी ,डॉ विजय सैनी ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ,रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान ,खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर के अलावा कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमर आलम, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी राव इरशाद, राज्य अन्य पिछड़ा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट शमीम अहमद, जिला सहकारी बैंक के पूर्व वाइस चेयरमैन एडवोकेट सफदर अली पूर्व चेयरमैन दुष्यंत त्यागी पूर्व चेयरमैन चौधरी महावीर सिंह संजय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक,चेयरमैन राजीव शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ,धीर सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर सुशील त्यागी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार अमन त्यागी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान अमित चौहान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा आदि तमाम भाजपा कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर सुभाष वर्मा को बधाई दी है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष बाबू रणविजय सिंह ने कहा है कि सुभाष वर्मा निश्चित रूप से हरिद्वार जिले का तेजी से विकास कराएंगे। उन्होंने कहा है कि अब वह जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं। इसीलिए उनको सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास कराना चाहिए। उनके लिए सभी एक समान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share