फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के आरोप में कोचिंग सेंटर संचालक समेत दो पर मुकदमा दर्ज, अभ्यर्थियों को पांच से आठ लाख रुपये में उपलब्ध कराये जा रहे थे उत्तर
रुड़की । फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने रुड़की के नारसन स्थित कोचिंग सेंटर संचालक समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया है। सीओ एसटीएफ अंकुश मिश्रा ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि 16 फरवरी को हुई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पेपर एक गिरोह ने लीक कर दिया है। फिर कुछ अभ्यर्थियों को पांच से आठ लाख रुपये में उत्तर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस सूचना पर उपमहानिरीक्षक एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने टीम गठित की। टीम ने दो लोगों से पूछताछ की। इसमें ओजस्व कैरियर कोंचिग सेन्टर, गुरुकुल नारसन के संचालक मुकेश सैनी का नाम सामने आया। आरोप है कि उसने पेपर को लीक कर परीक्षा दे रहे अभ्यार्थियों को मोबाइल से उत्तर बताए। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकेश सैनी के साथ ही उसके परिचित पंकज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उस पर पौड़ी में भी परीक्षा में धांधली का आरोप है। मुकेश पर पहले भी सरकारी पदों की भर्ती में प्रश्न पत्र लीक कराने के संबंध में केस दर्ज है।