मेयर गौरव गोयल ने आवास विकास से सटे नाले का निर्माण शुरू कराया, दी हिदायत निर्माण में रखी जाए उच्च क्वालिटी
रुड़की । आवास विकास से गुजर रहे क्षतिग्रस्त नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा मानकों के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग क्षतिग्रस्त नाले के निर्माण में किया जाएगा।उन्होंने मोहल्ले वासियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वह मानकों के अनुसार निर्माण कार्यों को करने के लिए उनपर नजर रखें तथा ठेकेदार द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई गुणवत्ता में कमी अथवा लापरवाही पाई जाती है तो उसके शिकायत करें।उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वायदों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा तथा निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अथवा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग व चंद्र चारू, अरुण कश्यप,हरिंदर,महेंदर, मुकुल वर्मा सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।