गंगा और बेटी दोनों अनमोल धरोहर हैं: विशाल गर्ग, स्पर्श गंगा द्वारा गंगा व बेटियां विषय पर गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार । स्पर्श गंगा द्वारा शनिवार को जगजीतपुर कार्यालय में मां गंगा और बेटियां विषय पर गोष्ठी की गई। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अम्बेसडर डॉ.मनु शिवपुरी ने कहा कि मां गंगा और बेटी दोनों ही अनमोल हैं। दोनों का संरक्षण किया जाना नितान्त आवश्यक है। कहा कि मां गंगा की स्वच्छता को लेकर स्पर्श गंगा परिवार लगातार अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने होंगे। क्षेत्र व मोहल्लों में बेटियों के प्रति आम नागरिक को जागरूक करना होगा। बेटों व बेटियों में किसी भी प्रकार की असमानता ना हो। बेटियों की शिक्षा को लेकर सभी को मिल जुलकर प्रयास करने होंगे। सीओ पूर्णिमा गर्ग ने कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न हिस्सा है। बेटों-बेटियों में किसी भी प्रकार की असमानता नहीं होनी चाहिए। कहा कि महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। निष्ठापूर्वक बेटियां अपने कार्यों को अंजाम देती चली आ रही हैं।व्यापार मंडल के जिला महामंत्री डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि मां गंगा और बेटी दोनों ही अनमोल धरोहर हैं। मां गंगा की रक्षा के लिए सभी को तत्परता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा को लेकर समाज को जागरूक होकर बेटियों को शिक्षित करना चाहिए। बेटियां शिक्षित होंगी तो राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर आशू चौधरी, मनप्रीत, रीता चमोली, रीमा गुप्ता, रेनू, रजनी, मन्नू रावत, रजनी, प्रखर कश्यप, अंश मलहोत्रा, सुनैना शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share